उत्तराखंड: 928 नए संक्रमित मिले, एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का बना रिकॉर्ड 

उत्तराखंड में शुक्रवार को 928 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पहली बार एक दिन में 1488 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार पार हो गया है। इसमें 33642 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के के अनुसार बीते 24 घंटे में 8145 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 7217 सैंपल निगेटिव मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कॉलेज में दो, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में तीन, कनिष्क सर्जिकल हॉस्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में दो, मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 555 हो गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here