उत्तराखंड उत्तराखंड: पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 9642 नए मामले आए सामने, 137 की मौत By Dehat - May 7, 2021 उत्तराखंड में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 9642 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 137 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के कुल मामले दो लाख 29 हार 993 हो गए हैं। इनमें से 67,591 सक्रिय मामले हैं। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें