कोरोना वायरस महामारी ने प्रचंड रूप ले लिया है. देश में इस घातक वायरस के कारण हाहाकार मचा है. कोरोना जैसे जैसे पूरे देश को अपने में जकड़ रहा है, वैसे वैसे स्थिति बद से बत्तर होती चली जा रही है. कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच कई प्रदेशों में छात्रों के परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. देश के अन्य राज्यों की तरह अब उत्तराखंड में भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है. उत्तराखंड बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं तो 12वीं की परीक्षाओं को अगले कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है.