साइबर ठगों ने उपराष्ट्रपति बताकर भाजपा के राज्यसभा सांसद से ठगी का प्रयास किया। व्हाट्सएप पर उन्होंने मैसेज किया था। सांसद ने उपराष्ट्रपति कार्यालय से पुष्टि कराई तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। बंसल के निजी सचिव ने साइबर क्राइम पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के निजी सचिव कमल गहतोड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 अप्रैल को सांसद के मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश आया। संदेश में स्वयं को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बताया। सांसद को लिखा कि आप से मदद और मैसेजकर्ता की कंपनी को भुगतान की जरूरत है। जिस नंबर से संदेश आया उसके व्हाट्सएप प्रोफाइल पर उप राष्ट्रपति की फोटो लगी थी।