मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिला सहकारी बैंकों में चपरासियों की भर्ती की जांच मामले में सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है। आवश्यकता होगी तो एसआईटी से भी जांच करा ली जाएगी। भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा था कि कांग्रेस चपरासियों की भर्ती की जांच एसआईटी से कराने की मांग कर रही है। क्या सरकार एसआईटी से जांच कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो यह जांच भी कराई जाएगी।
अभी शासन के आदेश पर भर्ती की जांच चल रही है।
जांच एक समिति से कराई जा रही है। जांच में अनियिमतता से जुड़े सुराग सामने आ रहे हैं। कुछ मामलों में सहकारी बैंकों के कारिंदों के रिश्तेदारों और नजदीकियों के चयन के खुलासे भी हुए हैं। जांच कमेटी इन मामलों की छानबीन कर रही है। उधर, कांग्रेस ने इस मामले में प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि भर्ती राज्य सरकार के आदेश पर हुई और इसमें गड़बड़ी की जवाबदेही भी सरकार की ही है।