नगर निगम कार्यालय के सामने गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पूर्ति निरीक्षक ने सहायक नगर आयुक्त के चालक को पीट दिया और सहायक नगर आयुक्त से बदसलूकी की। घटना से गुस्साए कर्मियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक जगमोहन नेगी और उनके चालक महेश शर्मा के खिलाफ 186, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन का चालक बाबी मसीह (26) शुक्रवार दोपहर नगर निगम के सामने अवैध पार्किंग नहीं किए जाने को लेकर मुनादी कर रहा था। इस बीच पूर्ति निरीक्षक के चालक ने निगम के सामने गाड़ी पार्क कर दी। एसएनए के चालक ने गाड़ी पार्क करने से मना किया तो पूर्ति निरीक्षक और चालक के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक और उनके एक सहयोगी ने सहायक नगर आयुक्त के चालक को पीट दिया।
इससे उसके चेहरे और हाथ में चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन मौके पर पहुंचे तो पूर्ति निरीक्षक खुद को पीसीएस अधिकारी बताते हुए धौंस जमाने लगे। मारपीट की जानकारी मिलने पर नगर निगम कर्मी मौके पर इकट्ठा हो गए। वे पूर्ति निरीक्षक और उनके चालक को पीटने जा ही रहे थे कि सहायक नगर आयुक्त और एक व्यापारी नेता ने कर्मचारियों को रोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मारपीट से बचाने के लिए पूर्ति निरीक्षक को पकड़ लिया।
घटना से क्षुब्ध कर्मचारी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन करने लगे। कुछ कर्मचारी पूर्ति निरीक्षक को थाने में पीटने की कोशिश में थे लेकिन पुुलिसकर्मियों ने उनको समझा बुझाकर रोका। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने आश्वासन दिया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।