नए साल पर जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। लेकिन इस घटना के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं।
हादसे की खबर और कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बाजवूद उत्तराखंड के मंदिरों में भी साल के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी। दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर सहित, हरिद्वार में हरकी पैड़ी और मनसा देवी मंदिर सहित हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर में लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी।
हरिद्वार के मां चंडी देवी, मनसा देवी, दक्षिण काली मंदिर, दक्ष महादेव, सुरेश्वरि देवी, माया देवी मंदिरों में सुबह से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हरकी पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर लोगों ने नए साल के पहले दिन मां गंगा का आशीर्वाद लिया। हरकी पैड़ी पर लोगों में कोरोना को डर या परवाह नहीं दिखाई दी। अधिकतर लोग मास्क नहीं पहने हुए दिखे।
शनिवार को धार्मिक पर्यटन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों पर डुबकी लगाकर घर-परिवार में सुख, समृद्धि और स्वस्थ रहने का मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
मौसम साफ होने से हरिद्वार सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में धूप खिली रही। तीर्थनगरी के मंदिरों में खासी भीड़ नजर आई।
वहीं मौसम साफ होने के चलते पूरे दिन हरकी पैड़ी एवं आसपास घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है।

पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं से कोविड से बचाव के लिए मास्क पहनने की मुनादी भी कराई जा रही है। वहीं इससे पहले शुक्रवार की रात धर्मनगरी में भी युवाओं ने दिल खोलकर नववर्ष 2022 का स्वागत किया।
कहीं संगती के साथ डांस और मस्ती दिखाई दी तो कहीं लोगों ने अपने परिजनों के साथ घर में ही नए साल का स्वागत किया।
घड़ी की सुई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी जश्न का माहौल भी गर्माता गया। हालांकि इस बार नाइट कर्फ्यू के चलते 11 बजे के बाद सड़कों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई।
कुल मिलाकर लोगों ने खुशी-खुशी 2021 को विदा किया और दिल खोलकर वर्ष 2022 का स्वागत किया। शनिवार को नए साल के स्वागत में बेकरार लोगों के कदमों को नहीं डिगा सकी।
सड़कों पर लोग चहलकदमी करते दिखे। हरकी पैड़ी क्षेत्र में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देहरादून के टकपेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही।
नए साल के पहले दिन नए वाहनों को लेकर भक्त देहरादून के मां डाट काली मंदिर पहुंचे। जिससे यहां लंबी कतार लग गई। यहां सुरंग से बाहर तक लोगों की लाइन लगी है।