उत्तराखंड: केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी परिवार संग पहुंचे बदरीनाथ धाम

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी मंगलवार को अपने परिवार के साथ बदरीनाथ पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनसे बामणी से चरण पादुका तक रोपवे निर्माण की मांग की।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुबह सवा दस बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने परिवार के साथ बदरीनाथ के दर्शन किए। वे वेदपाठ पूजा में भी शामिल हुए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उन्हें तुलसी की माला और अंगवस्त्र भेंट किए। पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री ने बदरीनाथ के मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने केंद्रीय मंत्री को एक मांगपत्र सौंपा जिसमें बदरीनाथ धाम में भगवान के जन्मस्थल बामणी गांव स्थित लीला ढूंगी से भगवान के चरण चिह्न (चरण पादुका) तक रोपवे निर्माण और 500 बेड के विश्राम गृह बनाने का आग्रह किया गया है। इस दौरान मंदिर के अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, ईओ बदरीनाथ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here