उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण कई दिन से पूरी तरह ठप, आज भी नहीं होगा

Galaxy Z Fold2 comes with 2 massive screens inside and out.

राजधानी देहरादून में शनिवार को 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण पूरी तरह ठप रहा। एक भी केंद्र पर इस आयु वर्ग वालों को टीका नहीं लगा। आज भी जिले के सरकारी केंद्रों पर इनको टीका नहीं लगेगा। दूसरी ओर मैक्स अस्पताल की ओर से दून क्लब में 1300 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, 45 वर्ष से अधिक वालों का टीकाकरण जारी रहा। 

देहरादून जिले में कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 25 केंद्र बनाए गए थे। लेकिन कहीं भी 18 से 44 वर्ष वालों का टीका उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण पूरी तरह ठप रहा है। दून क्लब में मैक्स अस्पताल ने टीकाकरण किया। यहां 1364 लोगों को टीका लगाया गया। पूरे दिन दून क्लब में टीका लगाने वालों की कतार लगी रही।

सरकारी में टीका उपलब्ध न होने के कारण लोग मजबूरी में यहां टीका लगाने पहुंचे। दूसरी ओर 45 से अधिक आयु वाले 717 लोगों को पहली और 17 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 41 हेल्थ वर्करों को पहली और 10 को दूसरी डोज लगी। कोवैक्सीन के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 18 से 44 वालों का टीकाकरण नहीं हुआ। 45 वर्ष से अधिक वाले 626 लोगों को पहली और 128 लोगों को दूसरी डोज लगी। 13 हेल्थ वर्करों को पहली और 15 को दूसरी डोज लगाई गई। 

जिले में अब भी 45 वर्ष से अधिक वालों का टीका उपलब्ध नहीं है। इसके कारण आज भी टीकाकरण पूरी तरह बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीके की उपलब्धता को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एक विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार को टीके उपलब्ध होने के बाद ही जिले को आवंटित होंगे, जिसके बाद दोबारा टीकाकरण शुरू होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here