नोएडा में थूक मिलाकर बेच रहे थे गन्ने का जूस, हंगामे के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। कभी आईसक्रीम में मानव उंगली तो कभी कनखजूरा मिलने के मामले सामने आए वहीं अब नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-121 स्थित Clio County Society के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। दरअसल, पत्नी के साथ गन्ने का जूस पीने गए कपल ने दो लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं  पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोसाइटी के क्षितिज भाटिया ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे। वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था। 
 
इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की। शिकायत करने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ साहबे आलम और जमशेद को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी सेंट्रल सुनीति ने बताया कि दोनों आरोपित मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं। नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं।  आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दें कि इससे पहले सैलुन में ग्राहक के मुंह पर थूक लगा कर मालिश करने का मामला सामने आय़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here