हिंद के सितारों का जमकर हुआ स्वागत, मुंबई की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय…इस बात की गारंटी है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत को जिसने भी देखा होगा उसके मुंह से यही तीन शब्द निकले होंगे. बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची और वहीं से टीम का ऐसा स्वागत हुआ कि दुनिया देखती रह गई. रोहित शर्मा हों या हार्दिक पंड्या, हर खिलाड़ी ने जमकर भांगड़ा किया और उसके बाद ये चैंपियंस पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम से मिली शाबशी के बाद खिलाड़ियों ने मुंबई की ओर रुख किया और उसके बाद कभी ना थमने वाला शहर मानो थम सा गया. आइए आपको बताते हैं कि सपनों की नगरी मुंबई ने कैसे टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया.

मुंबई में टीम इंडिया का भव्य स्वागत

मुंबई के लिए कहा जाता है कि ये शहर कभी रुकता या थमता नहीं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के विश्व विजेताओं ने ये भी कर दिखाया. टीम इंडिया के मुंबई लैंड होने से पहले ही मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया. वैसे टीम इंडिया का दिल्ली से मुंबई का सफर भी बेहद खास रहा. टीम इंडिया जिस फ्लाइट से मुंबई पहुंची उसका नंबर रोहित शर्मा और विराट कोहली को समर्पित था. टीम इंडिया एयर विस्तारा की फ्लाइट UK1845 से मुंबई पहुंची. बता दें 18 विराट की जर्सी का नंबर है और 45 रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है.

विमान को मिला वॉटर कैनन सैल्यूट

टीम इंडिया के विमान ने जैसे ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर लैंड किया वहां उसे वॉटर कैनन सैल्यूट मिला. इसके बाद तीन गाड़ियां विमान के आगे दौड़ीं जिनमें तिरंगा लहरा रहा था. टीम इंडिया ने इसके बाद जैसे ही एयरपोर्ट से चेक आउट किया तो वहां भी फैंस पलके बिछाएं उनका इंतजार कर रहे थे. यहां खास बात ये देखने को मिली कि टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथों में थी. उन्होंने फैंस को देखते ही ट्रॉफी हवा में लहराई.

ऐसे निकली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड

तकरीबन शाम 7:30 बजे नरीमन प्वाइंट से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हुई. सभी खिलाड़ी ओपन बस में फैंस का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह फैंस का सैलाब देखकर काफी हैरान नजर आ रहे थे. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज लगातार तिरंगा लहराते नजर आए. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह भी ओपन बस में सवार होकर ये कभी ना भूल पाने वाला नजारा इंजॉय करते नजर आए.

वानखेड़े पहुंचने पर क्या हुआ?

वर्ल्ड चैंपियन टीम जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो 40 हजार फैंस उनके इंतजार में आंखें बिछाए बैठे थे. टीम इंडिया की मैदान में एंट्री के साथ ही फैंस ने खिलाड़ियों को जमकर चीयर किया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीत पर बताया कि कैसे उनके लिए ये पल बेहद खास है. रोहित ने कहा कि ये वर्ल्ड कप इस देश में लेकर आना बेहद खास है. रोहित ने टीम इंडिया के फैंस की तारीफ की और खास तौर पर मुंबई के फैंस को सराहा जिन्होंने विक्ट्री परेड के दौरान शानदार स्वागत किया.रोहित ने कहा कि ये वर्ल्ड कप जीतकर उन्हें काफी सुकून का एहसास हो रहा है. साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को देश का सबसे बड़ा खजाना बताया.

125 करोड़ का चेक मिला

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का इनाम भी मिला. बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान को 125 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. ये रकम टीम इंडिया और उसके सपोर्ट स्टाफ को बांटी जाएगी. अंत में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वंदे मातरम् के नारे लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here