ज्ञानवापी मस्जिद में कल से होगा सर्वे, वाराणसी के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कल यानि शनिवार से दोबारा शुरू किया जाएगा। वाराणसी जिले के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज हिन्दू और मुस्लिम पक्षों के साथ मीटिंग के बात यह जानकारी दी। जिलाधिकारी राज शर्मा ने बताया कि, कल से कार्यवाही कमिश्नर के द्वारा सर्वे को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, हमने सभी पक्षों के साथ बैठक की है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि, स्थानीय कोर्ट ने कल सर्वे को लेकर कल अपना आदेश सुनाया था इसके अलावा आज जुमे की नमाज का ध्यान रखते हुए भी सर्वे का कोई फैसला नहीं लिया गया।

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने भी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी को ओर से दी गई ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को तत्काल रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने कमेटी को आश्वासन दिया है कि, वे बाद में इस मामले पर सुनवाई करेंगे। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा, इस मामले हम तत्काल कोई आदेश जारी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। चीफ जस्टिस ने कहा, हमने इस मामले से जुड़ी फाइलों को है पढ़ा है, उन्हें पढ़ने के बाद भी हम कोई आदेश कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here