कठुआ के सैडा सोहल में फिर दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका

जम्मू संभाग में पिछले चार दिनों में लगातार चार आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए सुरक्षाबलों ने विभिन्न जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया है। इस बीच वीरवार को एक बार फिर कठुआ के हीरानगर के सैडा सोहल, जम्मू के नरवाल और राजोरी के नौशेरा में संदिग्ध देखे गए हैं। उधर, जम्मू व राजोरी में आत्मघाती हमले के इनपुट के बीच सुरक्षा व्य्वस्था कड़ी कर दी गई है। शिवखोड़ी आतंकी हमले में 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हीरानगर के सैडा सोहल गांव में वीरवार शाम करीब चार बजे एक घर में पिट्ठू बैग लिए घुसे संदिग्धों के जंगल की ओर निकलने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। इसी गांव में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया था।

जिस समय संदिग्ध हेम राज के घर में घुसे वहां हेमराज की पत्नी और बेटी मौजूद थी। पीठ पर बैग लिए संदिग्ध घर में घुसे और खुद ही पानी पिया। फिर घर के साथ लगते जंगलों की ओर चले गए। संदिग्धों की आहट सुनकर परिवार के सदस्य छिप गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल हरकत में आ गए। भारी संख्या में पुलिस, अर्धसैनिक बल और एसओजी सैडा गांव की ओर रवाना हो गई। जिस जगह संदिग्ध देखे गए हैं, वह पहले हुई मुठभेड़ की लाेकेशन से मात्र पांच से सात सौ मीटर की दूरी का इलाका है।

कंडी के जंगलों में प्यासे भटक रहे संदिग्ध
जिले में तेज पड़ रही गर्मी के बीच संदिग्धों के लिए जंगल में पानी उपलब्ध नहीं है। सैडा सोहल और आसपास का इलाका कंडी है। यहां पानी की भारी कमी रहती है। जंगल के इलाकों में इन दिनों पानी नहीं मिलता है। मंगलवार को सैडा सोहल गांव में घुसे आतंकी भी पानी की तलाश में गांव में घुसे थे और फिर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस बार भी देखे गए संदिग्ध पानी की तलाश में गांव में दाखिल हुए हैं।

नरवाल में सुरक्षाबलों ने बाईपास का इलाका खंगाला
जम्मू के नरवाल इलाके में एक महिला द्वारा दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के बाद पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ जम्मू के बाहरी इलाके में नरवाल बाईपास क्षेत्र में व्यापक तलाशी ली।

डोडा जिले के जंगलों में दहशतगर्दों को खोज रहे सुरक्षाबल
सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सुबह डोडा जिले के गंदोह, छत्रगलां, भलेसा और कोटा टॉप के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया है। इस इलाके में जहां मंगलवार और बुधवार को आतंकियों के दो अलग-अलग हमलों में दो पुलिसकर्मियों सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने बुधवार को जिले में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सुरक्षा कारणों से भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर यातायात बंद है।

रियासी में 50 लोगों को हिरासत में लिया गया
रियासी के पौनी में शिवखोड़ी के श्रद्धालुओं की बस पर रविवार को हुए आतंकी हमलों के मामले में पुलिस ने जारी एक आतंकी के स्केच से मिलते-जुलते हुलिये वाले एक व्यक्ति को दोपहर में एक बस से हिरासत में लिया। कुल 50 लोगों को पूछताछ के लिए अबतक हिरासत में लिया गया है।

इस हमले में दो साल के एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 41 लोग घायल हैं। राजोरी के नौशेरा और पुंछ में भी दहशतगर्दों की तलाश में सुरक्षाबल जंगलों को खंगाल रहे हैं। नौशेरा में बुधवार को दो संदिग्ध देखे गए थे। सांबा के सुंब इलाके में सुरक्षाबल ड्रोन के जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नदी-नालों पर नजर रख रहे हैं। बेंई नाला घुसपैठ का पुराना इलाका रहा है। इस इलाके में सुरंगों के जरिये भी घुसपैठ होती रही है।

संभावित हमलों की सूचना के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर
संभावित आत्मघाती आतंकी खतरे की खुफिया जानकारी के मद्देनजर कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में सुरक्षा बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। सैन्य प्रतिष्ठानों व भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here