टी20 वर्ल्ड कप: ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर जनसैलाब

अफगानिस्तान ने क्रिकेट को दुनिया में वो कर दिखाया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने सुपर-8 में पहले ऑस्ट्रेलिया को मात दी। फिर इस टीम ने बांग्लादेश को मात दे सेमीफाइनल में कदम रखा। ये पहली बार जब ये अफगानिस्तान किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कोई ठिकाना नहीं रहा। पूरी टीम जीत के जश्न में डूब गई। पूरे मैदान पर अफगानी खिलाड़ी झूमने लगे। ये पल ही ऐसा था। किसी ने नहीं सोचा था कि अफगानिस्तान इस तरह का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस जीत का जश्न सिर्फ मैदान पर ही नहीं मना बल्कि अफगानिस्तान की सड़कों तक लोगों ने इस जीत का जश्न मनाया।

सड़कों पर जनसैलाब

राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने जैसे ही बांग्लादेश को हराया वैसे ही अफगानिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आए। अफगानी झंड़ा लेकर लोग अपनी टीम की जयकार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस समय अफगानिस्तान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें सड़कों पर साफ तौर पर जनसैलाब देखा जा सकता है। सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नजर नहीं आ रही है। ऐसी भीड़ है जैसे किसी नेता का भाषण सुनने या किसी सिंगर के कॉन्सर्ट में लोग आए हैं।

ऐसा रहा मैच

अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 115 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम को बारिश से बाधित मैच में 19 ओवरों में 114 रनों का टारगेट दिया गया। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवरों में 105 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने आठ रनों से मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अफगानिस्तान की तरफ से नवीन उल हक और राशिद खान ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here