टी20 विश्वकप: भारत-कनाडा मैच भी रद्द, लग गई शर्मनाक हैट्रिक

फ्लोरिडा के लॉडरफिल स्टेडियम में जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ. भारत और कनाडा का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. लॉडरफिल में भारत-कनाडा मैच रद्द हो गया और इसकी बड़ी वजह मैदान गीला होना था. मैच से पहले देर रात को फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई और इसकी वजह से मैदान गीला रहा. ग्राउंड को सुखाने की काफी कोशिश की गई लेकिन ग्राउंड स्टाफ नाकाम रहा. भारत और कनाडा का मैच रद्द होने के साथ ही लॉडरहिल मैदान में एक अनचाही हैट्रिक भी लग गई.

मैच रद्द होने की हैट्रिक

लॉडरहिल में सिर्फ भारत और कनाडा का ही मैच रद्द नहीं हुआ. इससे पहले दो और मुकाबले यहां रद्द हुए. 11 जून को श्रीलंका और नेपाल का मैच बिना टॉस के रद्द करना पड़ा. कुछ ऐसा ही 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के मैच में देखने को मिला. इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. अगर ये मुकाबला होता और आयरलैंड मैच जीत जाता तो पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें थी लेकिन बारिश ने इस पर पानी फेर दिया. इस तरह लॉडरहिल में लगातार तीन मैच रद्द हो गए हैं. अब पाकिस्तान और आयरलैंड को इसी मैदान पर 16 जून को खेलना है और जिस तरह का मौसम है उसे देखकर ये लग रहा है कि ये मैच भी रद्द ही होगा.

ग्राउंड में है दिक्कत

फ्लोरिडा में बादल तो जमकर बरसे लेकिन ये भी सच है कि लॉडरहिल के स्टेडियम में ड्रेनेड की सुविधा काफी खराब है. यही नहीं पूरे मैदान को भी ढंकने के लिए कवर्स नहीं हैं. आईसीसी अमेरिका में क्रिकेट को पॉपुलर करना चाहती है लेकिन अगर अमेरिकी मैदानों के अगर ऐसे ही हाल रहे तो लगता नहीं है कि यहां क्रिकेट का प्रचार-प्रसार हो पाएगा.

सुपर-8 में टीम इंडिया

भारतीय टीम को सुपर-8 में अब पहला मैच 20 जून को हो अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. 22 जून को भारत सुपर-8 का दूसरा मैच खेलेगी. इस मैच का विरोधी अबतक तय नहीं हुआ है. सुपर-8 में तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. ये मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here