हमसे ट्यूटोरियल ले लीजिए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मस्क के ईवीएम वाले बयान पर दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने रविवार (16 जून 2024) को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को खत्म करने के एलन मस्क के आह्वान का जोरदार विरोध किया है. उनका कहना है कि सेफ डिजिटल हार्डवेयर हासिल किया जा सकता है.

दरअसल, एलन मस्क ने ईवीएम की सुरक्षा पर बहस छेड़ते हुए कहा था कि इसे आदमी या एआई के जरिये हैक किया जा सकता है, इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए. मस्क ने कहा, “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे मनुष्यों या एआई के जरिये हैक किए जाने का जोखिम बहुत अधिक है.” मस्क ने यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राजनेता रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की प्यूर्टो रिको के हालिया प्राथमिक चुनावों में ईवीएम मुद्दों को लेकर जताई गई चिंता के बाद दी है.

एलन मस्क की टिप्पणी पर उठाए सवाल

पिछली मोदी सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में काम करने वाले चंद्रशेखर ने मस्क के दावे को गलत बताते हुए कहा कि वह सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर बनाने की संभावना को पहचानने में विफल हो रहे हैं. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि मस्क ने जिस तरह की टिप्पणी की है उससे लग रहा है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है.

भारत पर लागू नहीं होती ये चिंताएं

भाजपा नेता चंद्रशेखर ने कहा कि मस्क की चिंताएं उन देशों पर लागू हो सकती हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टैंडर्ड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वोटिंग मशीनें बनाई जाती हैं, वे भारत पर लागू नहीं होती हैं. भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन किए गए हैं, जो  सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग-थलग हैं. इनमें कोई कनेक्टिविटी नहीं है, कोई ब्लूटूथ नहीं है, वाईफाई या इंटरनेट नहीं है.

एल मस्क को दिया ये सुझाव

चंद्रशेखर ने मस्क के सामने सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से डिज़ाइन और बनाने के तरीके पर एक ट्यूटोरियल प्रदान करने की पेशकश रखते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से बनाया जा सकता है जैसा कि भारत ने किया है. हमें एक ट्यूटोरियल देने में खुशी होगी एलन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here