टीम इंडिया ने चमत्कारिक अंदाज में जीती वनडे सीरीज

अगर कोई टीम वनडे मैच में 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दे तो ऐसा माना जाता है कि वो आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन टीम इंडिया के साथ ऐसा हुआ नहीं. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे तो जीता लेकिन इसके लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी. बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को महज 4 रनों से जीत मिली. साउथ अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 321 रन बनाए. एक समय ऐसा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से जीत हासिल करती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया.

पूजा वस्त्राकर का कमाल

पूजा वस्त्राकर को आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन बचाने थे. उनकी दूसरी गेंद पर डी क्लर्क ने चौका भी लगाया लेकिन इसके बाद अगली दो गेंदों पर वस्त्राकर ने कमाल कर दिया. वस्त्राकर ने तीसरी गेंद पर डी क्लर्क को आउट किया और उसके बाद अगली गेंद पर वो शंगासे का विकेट भी ले गईं. आखिरी दो गेंदों पर भी वस्त्राकर ने एक ही रन दिया और टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में मैच और सीरीज अपने नाम कर ली.

मंधाना-हरमनप्रीत ने जड़े शतक

टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का रहा, दोनों के बल्ले से शानदार शतक निकले. मंधाना ने 120 गेंदों में 136 रन बनाए. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए. मंधाना ने लगातार दूसरा वनडे शतक लगाकर इतिहास रचा. ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. हरमनप्रीत कौर ने भी करियर का छठा वनडे शतक लगाया.

एक मैच में लगे 4 शतक

भारत-साउथ अफ्रीका के मैच में कुल 4 शतक लगे जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में एक मैच में चार सेंचुरी लगी हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने 135 रनों की पारी खेली. मारिजाने कैप ने भी 114 रन बनाए. हालांकि इन शतकों के बावजूद वो अपनी टीम को मैच नहीं जिता सकीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here