पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंची टीम इंडिया, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इस तरह किया स्वागत

कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में युवा भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच चुकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ छह जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए किसी सीनियर खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। टी20 विश्व कप खेलने वाले तीन खिलाड़ी शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे।

जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ को अपने सामान के साथ हवाई अड्डे से बाहर निकलते देखा गया। पूरी टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी, जबकि गिल, जो अमेरिका में टी20 विश्व कप टीम के साथ रिजर्व में थे, क्रिकेट से कुछ समय के ब्रेक के बाद हरारे पहुंच चुके हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने मंगलवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम टी20 चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं।’

युवा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रियान पराग ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि उनका बचपन से इस तरह की यात्रा करने का सपना था। पराग इस सीरीज के जरिये भारत के लिए डेब्यू करेंगे। उन्होंने कहा- भारत की जर्सी पहनने, टीम के साथ यात्रा करने का अनुभव अलग है। असम से आने के कारण, मैंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था। वास्तव में खुश हूं। जब मैं अपना पहला मैच खेलूंगा तो काफी विशेष क्षण होगा।

पराग ने कहा, ‘फोन में अपना पासपोर्ट खो जाने के बाद, हम आखिरकार 20 घंटे की यात्रा के बाद हरारे पहुंच चुके हैं। अब मैं बेसब्री से इस दौरे का इंतजार कर रहा हूं।’ वहीं, पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम में होना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। देश के लिए खेलना एक बहुत ही खास बात है।’

Shubman Gill-led new-look Team India lands in Harare for 5 match T20I series against Zimbabwe

देशपांडे ने कहा, ‘टीम के साथ यात्रा करना सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें जानना, टीम के माहौल को जानना और मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान होने वाला आनंद है।’ बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिस दिन से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, उनका एक ही सपना था, देश के लिए खेलना।

अभिषेक ने कहा- मुझे पता है कि अगर मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा तो मुझे मौका मिलेगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे यह भारत के बाहर जिम्बाब्वे में मिलेगा। टीम में मेरे नाम की घोषणा के बाद मुझे (कप्तान) शुभमन का फोन आया। हर कोई मुझे बधाई दे रहा है। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी।

उन्होंने कहा, ‘मेरे नाम की घोषणा होने के बाद जब मैं घर पहुंचा, तो मैंने अपने परिवार के सदस्यों को इंटरव्यू देते देखा। मुझे लगता है कि वह एक ऐसा क्षण था जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।’ भारत अपना पहला मैच छह जुलाई को हरारे क्रिकेट ग्राउंड में सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा। बाकी चार मैच भी इसी स्थान पर खेले जाएंगे। सीरीज का समापन 14 जुलाई को होगा।

Shubman Gill-led new-look Team India lands in Harare for 5 match T20I series against Zimbabwe

इस टीम के साथ संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जुड़ना था। हालांकि, वह अभी विश्व चैंपियन टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में फंसे हुए हैं। ऐसे में इन तीनों को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर किया गया है। तीसरे टी20 से तीनों टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। शुरुआती दो मैचों के लिए इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम से जोड़ा गया है। सैमसन, यशस्वी और दुबे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ गुरुवार सुबह चार्टर फ्लाइट से भारत पहुंचेंगे। बाद में खिलाड़ियों को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

टी20 विश्व कप के लिए ट्रैवल रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद और बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस समय बारबाडोस में हैं। इन दोनों को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने इन दोनों के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here