आधार में जुड़ा नया फीचर: अब फेस से होगा ऑथेंटिकेशन

अभी तक होटल, कॉलेज और दूसरी जगहों पर आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी मांगी जाती थी, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा. दरअसल UIDAI ने आधार कार्ड में स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर ऐड कर दिया है. जिस केवल स्मार्टफोन की मदद से आपके चेहरे को स्कैन करने पर आपके आधार कार्ड की पहचान हो जाएगी.\

UPI जितना आसान होगा आधार ऑथेंटिकेशन

सूचना एवं प्रसारण अश्विनी वैष्णव के अनुसार आधार ऑथेंटिकेशन बहुत आसान होगा. उनके अनुसार जिस तरीके से आप यूपीआई से ट्रांजेक्शन करते हैं. ठीक वैसे ही आधार का सत्यापन कर सकेंगे. बस इसके लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए जैसे स्मार्टफोन की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही आधार ऑथेंटिकेशन के लिए भी स्मार्टफोन की जरूरत होगी.

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1909598865000743038

पर्सनल डिटेल रहेगी सुरक्षित

UIDAI के स्मार्ट ऑथेंटिकेशन फीचर से आपकी निजी जानकारी सभी के पास नहीं पहुंचेगी. आधार कार्ड के स्मार्ट ऑथेंटिकेशन से अब आपको हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में अपने आधार कार्ड की कॉपी नहीं देनी होगी. बल्कि स्मार्टफोन की मदद से आपका चेहरा स्कैन करके आधार नंबर को सत्यापित किया जा सकेगा.

कैसे काम करेगा फेस ऑथॉटिफिकेशन

आधार कार्ड का फेस ऑथेंटिकेशन यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में NEW Aadhaar App इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद जो स्टेप्स फॉलो करने के लिए कहा जाए उसे पूरा करना होगा. ये सभी प्रोसेस पूरी करने के बाद आप किसी का भी चेहरा स्कैन करके आधार सत्यापित कर सकते हैं. इसमें आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर संबंधित व्यक्ति की जरूरी जानकारी दिखाई देगी, जिन्हें आप वेरीफाई कर सकते हैं. आपको बता दें आधार कार्ड का फेस ऑथॉटिफिकेशन फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग वर्जन में उपलब्ध है, आम लोगों को इसके यूज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here