OPPO F21 Pro Review: ओप्पो इंडिया ने हाल ही में Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। ओप्पो ने इन दोनों फोन को तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। दोनों फोन में 8 जीबी तक रैम भी है। Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G दोनों फोन के बैक पैनल पर ऑर्बिट लाइट दी गई है जो कि नोटिफिकेशन लाइट का भी काम करती है और जब कैमरा ऑन होता तो उस दौरान भी यह लाइट जलती है। इनमें से Oppo F21 Pro को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। Oppo F21 Pro खासतौर पर माइक्रोस्कोप लेंस दिया गया है।Oppo F21 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि यह फोन खरीदने लायक है या नहीं?
OPPO F21 Pro Review: डिजाइन

Oppo F21 Pro के साथ बॉक्स में आपको 33W का चार्जर, केबल और एक सिलिकॉन कवर मिलेगा। फोन को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। सनसेट ऑरेंज के साथ फाइबर ग्लास लेदर डिजाइन है जिस पर लीची ग्रेन टेक्स्टर है, हालांकि रिव्यू के लिए हमारे पास कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरियंट था। फोन के बैक पैटर्न Oppo Reno 7 सीरीज जैसा ही है।
बैक पैनल पर स्क्रैच नहीं आने वाले हैं और फिंगरप्रिंट भी नहीं आते हैं। रियर कैमरे के साथ ऑर्बिट लाइट दी गई है जो कि नोटिफिकेशन लाइट का भी काम करती है और जब कैमरा ऑन होता तो उस दौरान भी यह लाइट जलती है। Oppo F21 Pro का वजन 175 ग्राम है। फ्रेम की डिजाइन फ्लैट है जो कि आजकल काफी ट्रेंड में है। फोन में नीचे की ओर हेडफोन जैक, स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट है। कुल मिलाकर Oppo F21 Pro की डिजाइन हमें हैंडी और कॉम्पैक्ट लगी।
OPPO F21 Pro Review: डिस्प्ले

Oppo F21 Pro की डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर सेचुरेशन बढ़िया है। Oppo F21 Pro में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन के साथ रिफ्रेश रेट के साथ कंपनी ने न्याय नहीं किया है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो कि फास्ट है। रिव्यू के दौरान डिस्प्ले की टच और स्क्रॉलिंग को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4के का सपोर्ट नहीं मिलता है।
OPPO F21 Pro Review: परफॉर्मेंस

Oppo F21 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4x रैम है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलता है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से 2 जीबी से लेकर 5 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। रिव्यू के दौरान डेली यूज में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। गेमिंग परफॉर्मेंस बढ़िया है और एप स्विचिंग को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है। फोन में स्पेशल फीचर्स के तौर पर मल्टीटास्किंग के लिए फ्लेक्सिबल विंडोज, क्विक लॉन्च, किड स्पेस, सिंपल मोड, स्मार्ट साइडबार मिलते हैं। फोन के साथ आपको एंड्रॉयड 12 भी मिलता है जो कि एक बड़ी बात है। फोन के स्पीकर की आवाज अच्छी है, लेकिन इसमें स्टीरियो स्पीकर नहीं मिलता है। फोन में 5जी कनेक्टिविटी नहीं मिलती है।
OPPO F21 Pro Review: कैमरा

OPPO F21 Pro Review: बैटरी लाइफ

Oppo F21 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo F21 Pro में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। चार्जिंग अच्छी है और फोन चार्जिंग के दौरान गर्म नहीं होता है। करीब एक घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है।
तो कुल मिलाकर कहें तो OPPO F21 Pro एक बेहतरीन लुक और फिनिश वाला फोन है, लेकिन यदि आप 5जी फोन की तलाश में हैं तो यह आपके लिए नहीं है। कैमरा, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस भी ठीक है।