आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू, स्टोर्स के बाहर दिखा भारी उत्साह

नई दिल्ली/मुंबई। एपल की बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 सीरीज शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई इस सीरीज को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में एपल स्टोर के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। कई ग्राहक आधी रात से ही दुकान के बाहर पहुंच गए थे, ताकि फोन खरीदने का पहला मौका न छूटे।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित बीकेसी एपल स्टोर के बाहर सैकड़ों लोग घंटों से इंतजार करते दिखे। अहमदाबाद से आए मनोज ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हैं। वहीं एक अन्य ग्राहक ने कहा कि ऑनलाइन रिव्यू शानदार हैं और उम्मीद है कि यहां भी फोन आसानी से मिल जाएगा। दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक में भी आधी रात से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

आईफोन 17 सीरीज की खासियत

इस बार कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं—आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर। प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स A19 Pro चिप पर आधारित हैं, जो 3nm तकनीक से बनी है। प्रो में 6.3 इंच और प्रो मैक्स में 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है। कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर शामिल हैं। प्रो मैक्स मॉडल 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है।

स्टैंडर्ड आईफोन 17 में A19 चिप, 6.3 इंच का डिस्प्ले और डुअल 48MP कैमरा सेटअप है। यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है। वहीं आईफोन 17 एयर को कंपनी ने अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच का 120Hz डिस्प्ले और नया C1X मॉडेम दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं। आईफोन एयर 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक बैकअप देता है और 30 मिनट में आधी बैटरी चार्ज हो जाती है।

कीमत

  • आईफोन 17 (स्टैंडर्ड): ₹82,900
  • आईफोन 17 प्रो: ₹1,34,900 से शुरू
  • आईफोन 17 प्रो मैक्स: ₹1,49,900 से शुरू
  • आईफोन 17 एयर: ₹1,19,900 से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here