बालों को नेचरूली स्ट्रेट करना एक सपना सा लगता है। हर दिन बढ़ता प्रदूषण और ये गर्मी आपके नाज़ुक बालों को खराब कर सकती है, इसलिए हर लड़की चाहती है कि कोई ऐसा स्ट्रेटनर हो जिससे बाल भी आसानी से डी-टैंगिल हो जाएं और स्ट्रेट भी। अब आपका ये सपना साकार हो गया है, क्योंकि हेयर और लाइफ स्टाइल गैजेट्स की मशहूर कंपनी वेगा (Vega) आपके लिए लेकर आई है VEGA BLACK SHINE HAIR STRAIGHTENING BRUSH, जो आपके बाल डी-टैंगल भी करेगा और स्ट्रेट भी। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है VEGA BLACK SHINE HAIR STRAIGHTENING BRUSH?

BLACK SHINE HAIR STRAIGHTENING BRUSH एक बढ़िया कॉबिनेशन है, जिसमें आपको एक हेयर स्ट्रेटनर और एक पैडल ब्रश दोनों का फायदा मिलेगा। कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को पार्टी ऑफ टू कहा है, क्योंकि इसमें टैंगल और स्टाइल फ्रिजी दोनों मिलता है। इसका स्लिक बॉडी डिजाइन और 360 डिग्री swival cord आपको देता है परफेक्ट ग्रिप और शानदार अनुभव। वायर की लंबाई 1.8 मीटर है। ये हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश केवल आपके बालों को डी-टैंगिल ही नहीं करता, बल्कि स्मूथली स्ट्रेट भी करता है। ब्रश को स्विच ऑन करके आप आराम से इसका टेम्परेचर एडजस्ट कर सकतीं हैं, जहां आपको टेम्परेचर मैक्सेमाइज और मिनीमाइज करने के लिए बटन हैं। आपका हेयर टाईप जो हो आप उसके हिसाब से टेम्परेचर एडजस्ट कर सकतीं हैं। यहां 80°C से 230°C तक का टेम्परेचर सेट किया जा सकता है, साथ ही LCD temperature display के साथ आपको बढ़ते हुए और घटते हुए टेम्परेचर की जानकारी मिलती है।

इसमें आयनिक तकनीक है जो स्थैटिक चार्ज को खत्म करती है और आपके बालों को सिल्की, शाईनी और फ्रिज-फ्री बनाती है। स्ट्रेटनिंग ब्रश आसानी से ग्लाइड होता है और पैडल ब्रश की तरह आपके बालों को सुलझाता है और हेयर स्ट्रेटनर की तरह बालों को स्ट्रेट भी करता है। इस ब्रश कि बाहरी सरफेस काफी चौड़ी है, इसलिए बालों के साथ बेहतर संपर्क करती है और साथ ही इसके सिलिका जेल कोटेड ब्रिसल्स आपके स्कैल्प को गर्मी से बचाते हैं। इसमें एंटी-स्कैल्ड तकनीक है, जो आपके बालों को एक्सेस हीटिंग से बचाती है और साथ ही आफ्टर स्ट्रेटनिंग होने वाले हीटिंग डैमेज से आपके बालों की रक्षा करती है। इसके साथ थर्मो हिट टेक्नोलॉजी है जो कि ब्रश को चारों तरफ से गर्म करता है और ओवरहीटिंग से भी बचाता है। ऐसे में बालों को नुकसान नहीं होता है।

ये ब्रश एक कोस्टेंट टेम्परेचर बना कर रखता है, ताकि बालों को आसानी से डी-टैंगिल किया जा सके और आपके बाल ना टूटें। बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए बालों को पहले अच्छे से सुखा लें और चाहें तो एक्सेस हीटिंग या डैमेज से बालों को बचाने के लिए आप स्ट्रेटनिंग से पहले अपने बालों पर हेयर सीरम लगा सकतीं हैं। इससे स्ट्रेटनिंग होने वाले हीटिंग डैमेज से आपके बाल सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ टेंम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए 16 लेवल मिलते हैं।

जब आप पूरी तरह बालों को सुखा लें तो स्ट्रेटनर को ऑन करें और अपने बालों के हिसाब से टेम्परेचर सेट कर लें। फिर काफी इज़ के साथ अपने बालों कि टू साइड पार्टिंग कर लें। पार्टिग करने के बाद, ब्रश को बिलकुल नॉर्मल ब्रश की तरह यूज करें और बालों को आराम से टैंगिल फ्री कर लें। सिम्पली अपने बालों को रूट से टिप तक ब्रश कर लें।