बकरीद पर मंदिर के सामने कुर्बानी देने के मामले पर तनाव, गांव में फोर्स तैनात

बरेली। सीबीगंज के जोगीठेर गांव में बकरीद पर मंदिर के सामने मुस्लिमों ने भैंसे की कुर्बानी दे दी। हिंदुओं ने इसे नई परंपरा बताकर विरोध कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो गए। थाने का घेराव कर रामपुर रोड जाम कर दिया जिससे अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने जब एक को हिरासत में ले लिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

ईद-अल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार को सीबीगंज के जोगीठेर गांव में मुस्लिमों ने शिव मंदिर के सामने घेरे (खाली पड़ी जगह) में दोपहर के समय भैंसे की कुर्बानी दे दी।

शाम के समय ग्रामीण जब शिव मंदिर पर पहुंचे तब उन्हें कुर्बानी की जानकारी हुई जिसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के पास एकत्र हो गए और विरोध शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। देखते ही देखते दो संप्रदायों में तनाव की स्थिति बन गई।

दो संप्रदायों का मामला होने के चलते तत्काल ही पुलिस पहुंची आक्रोशित लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया। कार्रवाई के लिए हिंदू पक्ष के लोग थाने पहुंचे। इस बीच आरोपितों के ना पकड़े जाने पर सभी अचानक आक्रोशित हो उठे और थाने का घेराव कर दिया। रामपुर रोड पर जाम लगा दिया।

इंस्पेक्टर ने तत्काल ही ग्रामीण संग्राम सिंह के शिकायती पत्र पर मोहम्मद इसरार, इस्लाम, शफी, अखलाक व इसरार के चारों बेटों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में प्राथमिकी लिख ली। इसरार को हिरासत में ले लिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और वापस चले गए। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अलर्ट है।

संवेदनशील है गांव, कई बार हो चुके हैं विवाद

सीबीगंज के जोगीठेर गांव में कुछ वर्ष पहले श्रावण माह में रास्ते को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद मुस्लिमों ने कांवड़ ले जा रहे भक्तों का रास्ता रोक लिया था जिससे विवाद की स्थिति बन गई थी और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जैसे-तैसे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर कांवड़ यात्रा निकलवाई थी। बता दें कि जोगीठेर के साथ ही चंद्रपुर काजियान, चंद्रपुर जोगियान समेत आस-पास के गांव भी संवेदनशील हैं।

मामले में आठ आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। इसरार को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। उसी अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।– राधेश्याम, इंस्पेक्टर, सीबीगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here