देश को हर सिख पर गर्व, उन्हें गुमराह करने का प्रयास गलत: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में कहा कि इस देश को हर सिख पर गर्व है। मोदी ने कहा कि उन्होंने इस देश के लिए क्या नहीं किया है? हम उन्हें जो भी सम्मान देंगे वह हमेशा कम रहेगा। मैं पंजाब में अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष बिताने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। उनके लिए कुछ लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और उन्हें गुमराह करने का प्रयास कभी राष्ट्र को लाभ नहीं देगा। मोदी ने कहा कि भारत अस्थिर, अशांत रहे इसके लिए कुछ लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं हमें इन लोगों को जानना होगा। हम ये न भूलें कि जब बंटवारा हुआ तो सबसे ज़्यादा पंजाब को भुगतना पड़ा, जब 1984 के दंगे हुए सबसे ज़्यादा आंसू पंजाब के बहे।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग उछल-उछल कर राजनीतिक बयानबाज़ी करते हैं, उनके राज्य में जब उनको मौका उन्होंने इसमें से आधा-अधूरा कुछ न कुछ किया है। मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’। वकील, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन में ये लोग नज़र आते हैं। ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते हैं और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here