महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान रवाना हुआ जत्था

महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के मौके पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शनों के लिए एक जत्था शुक्रवार को अटारी सीमा से पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का यह जत्था 21 को सुबह नौ बजे एसजीपीसी मुख्यालय से पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। जत्था दस दिन की यात्रा के बाद 30 जून को स्वदेश लौटेगा। इसकी अगुवाई एसजीपीसी के कार्यकारिणी सदस्य खुशविंदर सिंह भाटिया कर रहे हैं। डिप्टी लीडर सदस्य गुरमीत सिंह बूह एवं सदस्य हरजिंदर कौर हैं। 

एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि जत्थे की रवानगी के लिए एसजीपीसी ने प्रबंध मुकम्मल कर लिए हैं। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि एसजीपीसी की तरफ से 340 यात्रियों के पासपोर्ट वीजा के लिए हासिल हुए थे। 340 वीजा के लिए आवेदन किया था। 23 के नाम दिल्ली स्थित पाक दूतावास ने काट दिए। अब 317 यात्रियों को ही पाक जाने के लिए वीजा जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here