डिप्टी सीएम मौर्य के ट्वीटर हैंडल से हुई गल्ती, स्वामी कल्याण देव के स्थान पर स्वामी ओमानंद का नाम लिखा

यूपी के डिप्टी सीएम के ट्ववीटर हैंडल पर एक गल्ती लोगों ने पकड़ ली। डिप्टी सीएम के अधिकृत ट्वीटर हैंडल से किये गए ट्वीट में शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक वीतराग स्वामी कल्याण देव के नाम के स्थान पर शुकतीर्थ पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद अंकित कर दिया गया। जिससे सोशल मीडिया पर कौतुहल की स्थिति पैदा हो गई। लोगो ने डिप्टी सीएम के उक्त ट्वीट का स्क्रीन शाट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

2.41 बजे डिप्टी सीएम के ट्वीटर हैंडल पर हुआ गलत ट्वीट

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को सवेरे शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम के हैलीपेड पर पहुंचे। यहां से वह शुकदेव आश्रम में श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वामी कल्याण देव की 18वीं पुण्यतिथि सभा में शामिल होने के साथ ही अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी आगमन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट भी साझा किये गये। 2.41 बजे केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीटर हैंडल पर 4 तस्वीरों के साथ जो पोस्ट साझा किया गया, उसमें कार्यक्रम के बारे में बताते हुए जो संदेश ट्वीट हुआ, उसमे त्रुटिवश स्वामी कल्याण देव महाराज की पुण्यतिथि के बजाये ट्वीट जारी करने वाले ने उनके शिष्य और शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज की पुण्यतिथि लिख दिया गया। जबकि आज कार्यक्रम के दौरान हैलीपेड पर आगमन से रवानगी तक स्वामी ओमानन्द महाराज डिप्टी सीएम के साथ रहे। डिप्टी सीएम के ट्वीटर हैंडल पर जारी इस ट्वीट में कहा गया-‘‘शुकदेव आश्रम के परिसर में स्वामी ओमानंद महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभा में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित किया।’’ डिप्टी सीएम का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here