हार से टूट गया ये दिग्गज खिलाड़ी, अब कभी नहीं खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में होती है. आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप में यह सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक रही है. न्यूजीलैंड की टीम ने 2014 से लगातार इस टूर्नामेंट के सभी सेमीफाइनल मैच में एंट्री की. इस दौरान टीम ने 3 फाइनल मुकाबले भी खेले लेकिन इस बार यह टीम सुपर-8 में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है. इस हार से सभी खिलाड़ी काफी दुखी हैं. दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तो इतने टूट गए हैं कि उन्होंने इसे अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप बता दिया है. उन्होंने युगांडा से मिली दमदार जीत के इस बात का खुलासा किया.

सुपर-8 से बाहर होकर निराश

न्यूजीलैंड लगातार दो हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार 15 जून को जीत का खाता खोला. केन विलियमसन की टीम ने इस मैच शानदार वापसी की. उन्होंने युगांडा को 40 रन पर ही ढेर कर दिया. इसके बाद इसे पावरप्ले में ही 1 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया. इसमें जीत में टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साउथी ने 4 ओवर केवल 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं बोल्ट ने 4 ओवर में 7 देकर 2 विकेट अपने नाम किया. जीत के बाद बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस टूर्नामेंट मिली हार से पूरी टीम बहुत निराश है. उन्होंने खुद के बारे में ऐलान किया कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा.

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच सोमवार 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी. यानी 48 घंटे बाद होने वाला ये मुकाबला बोल्ट के लिए टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच होगा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 2014 से उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आई है लेकिन इस बार वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. बता दें कि उन्होंने 2014 से चार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है.

टी20 वर्ल्ड कप में बोल्ट का प्रदर्शन

ट्रेंट बोल्ट ने 2011 में डेब्यू किया था. इसके बाद से वो चार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. इस दौरान वो 13.47 की औसत और 6.35 इकोनॉमी से कुल 30 विकेट चटका चुके हैं. वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप 3 मैच खेलकर 7 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 3.75 की रही है. बता दें कि उन्होंने 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 81 विकेट चटकाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here