ड्यूटी के दौरान तीन रेल कर्मचारी शराब पीते हुए पकड़े गए

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल कारखाना से रेलवे कर्मचारियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। प्रधानमंत्री व रेलमंत्री द्वारा कर्मचारियों को तमाम नसीहतें व काम के प्रति गंभीर होने की हिदायतें देने के बाद भी कुछ कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हद तो तब हो गई जब कुछ रेलकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने ही दफ्तर में जाम छलकाने लगे। सूचना पर पहुंचे अधिकारी ने छापा मारा तो दफ्तर में मेज सजी मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारी ने तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।मामला उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल कारखाना का है। हालांकि कर्मचारियों के ड्यूटी पर न आने या ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात यहां के लिए नई नहीं है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सख्त निर्देश देने के बाद इस प्रवित्ति पर थोड़ी रोक तो लगी, फिर भी अभी पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। बताया गया कि रेल कारखाना स्थित मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय से सटे दफ्तर में मंगलवार की दोपहर कुछ कर्मचारियों के जाम छलकाने की खबर मुख्य कारखाना प्रबंधक को मिली।उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए दफ्तर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान दफ्तर के अंदर का दृश्य देखकर वह भी दंग रह गए। क्योंकि वहां बाकायदा मेज सजाकर कर्मचारी जाम छलका रहे थे। सामने साहब को देखते ही ऑफिस में हड़कंप मच गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। संबंधिथ कर्मचारियों को फटकार लगाने के बाद तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here