टोक्यो पैरालिंपिक्स : भाविना पटेल की कामयाबी को PM मोदी ने किया सलाम, गोल्ड मेडल मैच से पहले कही ये बात

टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत का पहला मेडल पक्का हो चुका है. अब बस उसका रंग देखना है. वैसे ये तय है कि वो रंग कांसे का नहीं होगा. क्योंकि टेबल टेनिस के क्लास 4 इवेंट के फाइनल में जगह बनाने के बाद भारत की पैडलर भाविना पटेल (Bhavina Patel) कम से कम सिल्वर जीतने की दावेदार तो बन ही चुकी है. यानी भारत की चांदी तय है, सोना आने का इंतजार है. पैरालिपिक्स खेलों के इतिहास में टेबल टेनिस के खेल में ये पहली बार है जब देश कोई मेडल जीतने जा रहा है. और कमाल देखिए हिंदुस्तान के इस ख्वाब को पूरा कौन कर रहा है, वो खिलाड़ी जो खुद ही अपना पहला पैरालिंपिक्स खेल रही है. अब जब कामयाबी इतनी बड़ी होगी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो गदगद होंगे ही.

भाविना पटेल के फाइनल में जगह बनाते ही PM मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. साथ ही गोल्ड मेडल मैच के लिए संदेश भी छोड़ा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- “मुबारक हो भाविना पटेल. आपने शानदार खेला. पूरे देश को आप पर गर्व है और अब हम सभी आपके कल होने वाले फाइनल के लिए चीयर करेंगे. दबावों को दरकिनार कर आपको बस अपना बेस्ट देना है. आपकी कामयाबी से देश को प्रेरणा मिलेगी.”

अपने पहले ही पैरालिंपिक्स में रच दिया इतिहास

भाविना पटेल ने चीनी पैडलर को 3-2 से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की की है. ये पहला पैरालिंपिक्स हैं फिर भी 34 साल की भाविना पर कोई दबाव नहीं दिख रहा. फाइनल के लिए भी वो पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो अपना बेस्ट देंगी और जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. जिस अंदाज में भाविना खेलती आई हैं. उन्हें देखकर लगता भी है कि वो पैरालिंपिक्स चैंपियन बन सकती हैं.

इच्छा शक्ति है असली ताकत- भाविना के पति

गुजरात के वडानगर से आने वाली भाविना ने अपने दमदार खेल से वर्ल्ड नंबर 2, वर्ल्ड नंबर 3 जैसे सभी विरोधियों को धूल चटाई है. इस लिहाज से भी उनका चैंपियन बनना तय माना जा रहा है. भाविना के पति निकुल पटेल ने कहा- इच्छा शक्ति उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसके चलते वो अपने विरोधियों पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here