अजय राय ने राफेल पर नींबू-मिर्ची लटकाकर सरकार पर तंज कसा, बीजेपी भड़की

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार से कई सवाल किए हैं, इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक खिलौना विमान दिखाकर केंद्र सरकार पर तंज कसा। अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान को खिलौना बताते हुए उसका मजाक उड़ाया और उस पर नींबू-मिर्ची लटकाकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उनका यह बयान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर था, और वीडियो वायरल हो रहा है।

अजय राय ने कहा, “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और आम लोग इससे परेशान हैं। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे युवा शहीद हुए, लेकिन सरकार जो बड़े-बड़े दावे करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल डालेगी, राफेल लाए हैं, लेकिन वे हैंगर में खड़े हैं और उन पर नींबू-मिर्ची लटकी है। देश के रक्षा मंत्री जी ने उन पर यह नींबू-मिर्ची बांधी है। आखिर कब कार्रवाई होगी आतंकवादियों, उनके समर्थकों और सरपरस्तों के खिलाफ?”

कांग्रेस नेता के इस बयान ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। बीजेपी ने अजय राय पर सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया और इसे कांग्रेस की देशविरोधी मानसिकता करार दिया।

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी अब पाकिस्तानी टेरर डीप स्टेट की आधिकारिक प्रवक्ता बन गई है। हम देख सकते हैं कि जब भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को समर्थन देने की बात करते हैं, तो उसके कुछ ही घंटों बाद कोई कांग्रेस नेता पाकिस्तान के पक्ष में बोलने लगता है। 24 घंटे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था, और फिर अपना बयान वापस लिया। अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारे सशस्त्र बलों का मजाक उड़ाया है और खिलौना विमान दिखाया है। इससे यह साफ है कि जैसे ही भारत में पाकिस्तान के प्रचार पर प्रतिबंध लगता है, कांग्रेस पार्टी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी टेरर डीप स्टेट का प्रचार करती है।”

इस बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है, और दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here