देश की जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में रिटेल महंगाई दर (CPI) घटकर 3.16 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले मार्च में भी महंगाई में कमी दर्ज की गई थी, जब यह पांच महीने के निचले स्तर 3.34 फीसदी पर पहुंची थी।
अप्रैल में महंगाई दर में गिरावट का मुख्य कारण खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में कमी आना है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में सुधार के चलते आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।