हमास के हमले में 100 की मौत, 900 से अधिक घायल, फिलिस्तीन का दावा- 198 की मौत

फिलीस्तीन के गाजा पट्टी से संचालित होने वाले आतंतवादी संगठन हमास ने इजराइल के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है और इजराइल पर देर रात के बाद से दनादन रॉकेट्स दागे जा रहे हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 12 बजे भी गाजा की तरफ से इजराइल पर हमले किए जा रहे हैं, जिसके जवाब में इजराइल की आयरन डोम डिफेंस सिस्टम के एक्टिवेट होने की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

अभी तक की बड़ी बातें हमास की सैन्य शाखा अल क़सम ब्रिजेज ने एक ऑपरेशन की घोषणा की है, जिसे वे ‘अल अक्सा फ्लड्स’ कह रहे हैं। उनका कहना है कि अल-अक्सा में चल रहे उकसावों के जवाब में उन्होंने फिलिस्तीनी क्षेत्र से इज़राइल की ओर हजारों रॉकेट दागे हैं। हमास ने कहा है, कि वो इज़रायली जेलों में फ़िलिस्तीनी कैदियों के प्रति उठाए गए इजराइली सरकार कदम के खिलाफ ये हमले शुरू किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा से दागे गए रॉकेट इजराइल के अश्कलोन में गिरे हैं। वहीं, इजराइल के केफ़र अवीव क्षेत्र में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गाजा और उसके आस-पास के साथ-साथ मध्य और दक्षिणी इज़राइल- के तेल अवीव और पूर्वी यरुशलम तक अलर्ट सायरन बज रहे हैं। इज़रायली सेना ने गाजा के साथ सीमा क्षेत्र के पास के निवासियों से भी घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। इज़राइल में वाहनों पर सवार सशस्त्र हमास सैनिकों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इजरायली सैन्य रेडियो रिपोर्ट में कहा गया है, कि फिलिस्तीनी हथियारबंद लोगों ने गाजा से इजरायल में ‘घुसपैठ’ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here