पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले,1,185 मौत, दिग्विजय सिंह,रणदीप सुरजेवाला और हरसिमरत कौर की रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 2,17,353 नए केस दर्ज किए गए. गुरुवार को संक्रमण से एक दिन में 1,185 मौतें दर्ज की गई. नए मामले 10 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्‍थान में सबसे ज्यादा बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि नए केस में 80.76 फीसदी हिस्सा इन 10 राज्‍यों का था. साथ ही भारत के कुल एक्टिव केस का 67.16 फीसदी 5 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से है. देश के कुल एक्टिव केसलोड (15.69 लाख) में महाराष्‍ट्र का हिस्सा करीब 43 फीसदी है. लगातार बढ़ रहे नए मामलों से देश में रिकवरी रेट घटकर 88.31 फीसदी हो गया है. वहीं देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 11.72 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दिल्ली में अपने आवास पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने की अपील की है।

SAD नेता हरसिमरत कौर बादल कोविड-19 संक्रमित

शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल कोविड-19 से संक्रमित हो गईं हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जरूरी सावधानी बरतने को कहा है.

गुरुवार को 14.73 लाख सैंपल की जांच हुई- ICMR

भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. ICMR के मुताबिक, गुरुवार को देश भर में 14,73,210 सैंपल की जांच की गई.

हरिद्वार में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव- चीफ मेडिकल ऑफिसर

हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एसके झा ने बताया कि हरिद्वार में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा, “मेडिकल टीम अखाड़ों में जा रही है और लगातार उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here