देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 39 हजार नए मामले, 491 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,070 नए मामले आए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में 43,910 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,19,34,455 हो गई है, जिसमें करीब 3.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.39 फीसदी है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 4,06,822 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण के कारण देश में अब तक 4,27,862 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल केस का 1.34 फीसदी है. नए मामलों में संक्रमण दर 2.27 फीसदी दर्ज की गई. यह लगातार 13वां दिन है, जब पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम रिपोर्ट हुई है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.38 फीसदी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, शनिवार को देश भर में 17,22,221 सैंपल की जांच की गई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 48 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.

भारत में कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 50,68,10,492 डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश भर में 55.91 लाख डोज लगाई गई. देश में अब तक 39.43 करोड़ लोगों को पहली डोज और 11.24 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश (5.35 करोड़ डोज) और उसके बाद महाराष्ट्र (4.66 करोड़ डोज) हुआ है.

आधे से अधिक केस केरल से सामने आए

देश में आए नए मामलों में आधे से अधिक केस केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में शनिवार को संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने थे और 139 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,33,918 तक पहुंच गई और अब तक 17,654 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दिन में 20,265 लोग संक्रमण से ठीक हुए. केरल में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,78,166 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 43 फीसदी है.

वहीं केरल के बाद शनिवार को सबसे ज्यादा कोविड-19 के 6,061 नए केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गई है. संक्रमण से 128 और मरीजों की मौत होने के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 1,33,845 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 71,050 है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.72 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here