देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,157 नए केस, 518 मरीजों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,157 नए मामले सामने आए हैं. 518 लोगों ने कोविड संक्रमण से जान गंवाई. वहीं, 42,004 मरीज रिकवर हुए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल आंकड़ा 3,02,69,796 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के मुताबिक अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,11,06,065 हो गए हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 41.99 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.56 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 42,004 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,69,796 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,22,660 है. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,36,709 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,39,58,663 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इस बात की जानकारी दी.

इससे पहले दिन दर्ज हुए थे 38,079 मामले

इससे पहले दिन यानी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई थी. पिछले 24 घंटों में 560 नई मौतों के बाद संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here