भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों में ये मामूली कमी है। वहीं पिछले 24 घंटे में ही 507 लोगों की मौत भी देश में कोरोना से हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 18 हजार 987 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस में भी वृद्धि हुई है और ये बढ़कर अब 4 लाख 9 हजार 394 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 38 हजार 652 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार 339 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गई है। वहीं, देश में 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 वैक्सीन की डोज देश में लगाई गई है।