नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 817 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह सात बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 33.28 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 37 हजार 064 हो गई है जोकि कुल मामलों का 1.77 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 60,729 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. यह लगातार 48वां दिन है जब संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही है.