देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 460 की मौत, 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11 हजार, 466 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3 करोड़, 43 लाख, 88 हजार, 579 हो गए. ये पिछले 264 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं. देश में एक्टिव केस भी अब 1 लाख, 39 हजार, 683 रह गए हैं, जो पिछले 264 दिन में सबसे कम हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 460 और लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 61 हजार, 849 हो गई. देश में लगातार 33 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 136 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

एक्टिव केस की संख्या भी 955 घटकर 1 लाख, 39 हजार, 683 हो गई है. इस तरह से देश में एक्टिव केस कुल मामलों के 0.41 फीसद रह गए हैं. कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी अब 11 हजार 961 बढ़कर 3 करोड़, 37 लाख, 87 हजार, 47 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here