देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 46253 नए मरीज, रिकवरी रेट 92% के ऊपर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले अब लगातार कम आ रहे हैं और उसके मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है जिस वजह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मृत्यु की दर में भी कमी आई है और कोरोना के एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 46 हज़ार 253 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 83 लाख 13 हज़ार 876 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की ही है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 76 लाख 56 हज़ार 478 दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 53 हज़ार 357 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92.09 फीसदी हो गई है.

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 7618 की कमी आई है. अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 5 लाख 33 हज़ार 787 रह गया है जो कुल कोरोना वायरस मामलों का सिर्फ 6.54 फीसदी है. 

कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 514 लोगों की जान गई है. अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 1 लाख 23 हज़ार 611 लोगों की जान ले चुका है. 

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन इसके बावजूद सरकार ने कोरोना के लिए टेस्टिंग कम नहीं की है, रोजाना 10 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 12.09 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. इसके बाद देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 11.29 करोड़ को पार कर गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here