मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में असाध्य रोगों से पीड़ित गरीब महिलाओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित महिला के इलाज पर यदि निधारित 5 लाख से अधिक खर्च आता है तो सरकार उस महिला के इलाज के लिए अलग से पांच लाख रुपये की मदद देगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुष्ट रोगियों केपेंशन में भी 500 रुपये की बढ़ोत्तरी करने का एलान किया है। कुष्ट रोगियों को अब तक 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है, जिसे बढ़ाकर 3000 किया जाएगा।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि असाध्य रोग से ग्रस्त गरीब महिलाओं के इलाज पर अधिक खर्च से होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। इसके आलावा मुख्यमंत्री ने मिड डे मिल के रसोईया, शिक्षामित्र, अनुदेशक, चौकीदार आदि के भी मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।
नई चीनी मिल खोलने पर होगा 5000 करोड़ का निवेश
प्रदेश में चीनी मिलों के बंद होने के लिए पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकारों ने प्रदेश 31 चीनी मिलों को बंद कर दिया था। लेकिन भाजपा सरकार ने एक-एक करके इन सभी मिलों को दुबारा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकार ने बुढ़वल (बाराबंकी), अलीगढ़, मोरना, गजरौला, छाता के चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाई जाएंगी। जिन मिल क्षेत्रों में गन्ना की उपलब्धता कम होगी, उनमें एथनाल उत्पादन के लिए संयत्र भी लगाएं जाएंगे। उन्होंने देवी पाटन और गोरखपुर मंडल के सुल्तानपुर में नई चीनी मिल खोलने की भी घोषणा की है। इन सभी मिलों पर करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।