उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नए साल के मौके पर एक परिवार 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. परिवार के पांच लोगों की एक साथ हत्या कर दी गई. हैरान करने वाली बात ये है कि इस वारदात को घर के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया है. परिवार के पांचों सदस्यों का शव लखनऊ के होटल शरणजीत में मिला.
मामला थाना नाका क्षेत्र से सामने आया है, जहां के होटल शरणजीत में अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है. हालांकि सच क्या है. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
चार बहन और मां की हत्या
आरोपी अरशद ने अपनी मां और चार बहनों, जिनमें 9 साल की आलिया, 19 साल की अल्शिया, 16 साल की अक्सा और 18 साल की रहमीन अस्मा की हत्या की. इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.