यूक्रेन में फंसे 249 छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट (रोमानिया) से होते हुए भारत लेकर आने वाली एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट दिल्ली आ गई है। एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 1942) सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया।
सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयर लिफ्ट करने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है, जिसकी 4 फ्लाइट से अब तक 1,147 लोग भारत वापस लाए जा चुके हैं। रविवार को ही 3 फ्लाइट्स 928 भारतीयों को लेकर आ चुकी हैं।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सीएनजी पंप पर अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र, भूपिंदर और नरेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। अपराधियों ने बीती रात 3 बजे नेशनल हाइवे से सटे सेक्टर 31 के सीएनजी पंप इस वारदात को अंजाम दिया। तीन युवकों में से एक पंप पर काम करने वाला मैनेजर है।