देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए केस मिले, 940 की मौत

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 75 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 900 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 65 लाख के पार हो गए हैं। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 75,829 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 940 मरीजों की मौत हो गई। कुल मामलों पर गौर करें तो इसकी संख्या 65,49,374 हो गई है। इनमें से 9,37,625 एक्टिव केस हैं। साथ ही 55,09,967 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना महामारी ने देश में अब तक 1,01,782 मरीजों की जान ले ली है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,42,131 सैंपल किए गए टेस्ट

तीन अक्तूबर तक कुल 7,89,92,534 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 11,42,131 नमूनों का शनिवार को परीक्षण किया गया। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here