दिल्ली चुनाव के लिए आप का घोषणा पत्र जारी, दिल्लीवालों के लिए 15 गारंटी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से ताबड़तोड़ वादे किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज सोमवार को चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए 15 गारंटी देने का वादा किया है. इस गारंटी में रोजगार की गारंटी को भी शामिल किया गया है. इससे पहले भी पार्टी की ओर से अलग-अलग कई वादों का ऐलान किया जा चुका है.

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया. उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. AAP की ओर से यह मैनिफेस्टो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा 25 जनवरी को अपना मैनिफेस्टो जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र भाग-3’ पेश किया था.

केजरीवाल ने कहा, “केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात. उसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है, जैसे ये लोग कभी कहते हैं संकल्प पत्र. कभी कुछ कभी कुछ. सबको पता है कि वे फर्जी होते हैं. जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपये दूंगा उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि वह पीएम मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था तो उन्होंने कहा था कि वो तो चुनावी जुमला था. बीजेपी और कांग्रेस की तरह पार्टी अन्य दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं.”

उन्होंने कहा कि कच्ची वाली गारंटी नहीं है आज हम 15 गारंटी जारी कर रहे हैं. ये केजरीवाल की गारंटी हैं जो अगले 5 साल के अंदर पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले गारंटी है रोजगार की गारंटी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here