अदाणी पावर ने किया 600 मेगावाट की वीआईपीएल का अधिग्रहण, 4,000 करोड़ में हुई डील

अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के अधिग्रहण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है। यह अधिग्रहण दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत 4,000 करोड़ रुपये में हुआ। कंपनी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने 18 जून, 2025 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके बाद 7 जुलाई से अधिग्रहण योजना को प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया।

महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है वीआईपीएल

वीआईपीएल महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी क्षेत्र में स्थित है, जिसमें दो 300 मेगावाट के कोयला-आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र शामिल हैं। इस अधिग्रहण के साथ ही अदाणी पावर की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 18,150 मेगावाट हो गई है।

2030 तक 30,670 मेगावाट क्षमता का लक्ष्य

कंपनी का लक्ष्य है कि वह वित्त वर्ष 2029-30 तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 30,670 मेगावाट तक ले जाए। इस दिशा में APL विभिन्न ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं पर काम कर रही है।

छह ब्राउनफील्ड और एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पर काम जारी

वर्तमान में अदाणी पावर छह अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स (USCTPP) पर कार्य कर रही है, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 1,600 मेगावाट होगी। ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश के सिंगरौली-महान, छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़ और कोरबा, तथा राजस्थान के कवाई में विकसित की जा रही हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी एक 1,600 मेगावाट की ग्रीनफील्ड परियोजना पर निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा, कंपनी कोरबा स्थित एक पूर्व-स्वीकृत 1,320 मेगावाट क्षमता के सुपरक्रिटिकल संयंत्र को भी पुनः सक्रिय कर रही है।

‘सभी के लिए बिजली’ के संकल्प को आगे बढ़ा रही कंपनी

एपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.बी. ख्यालिया ने बताया कि कंपनी देश को विश्वसनीय और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अदाणी पावर, भारत के ‘सभी के लिए बिजली’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपने उत्पादन पोर्टफोलियो का विस्तार लगातार कर रही है।

देश की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी

अदाणी समूह की यह इकाई देश की अग्रणी निजी ताप विद्युत उत्पादन कंपनी है। कंपनी की 18,150 मेगावाट की स्थापित क्षमता गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में फैली हुई है। इसके अतिरिक्त, गुजरात में कंपनी 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का भी संचालन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here