‘पाकिस्तान-बांग्लादेश घर जैसा लगता है…’, सैम पित्रोदा का विवादित बयान

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है। पित्रोदा ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को घर जैसा बताया और भारत को अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाने की सलाह दी।

आईएएनएस से बातचीत में पित्रोदा ने कहा, “हमारी विदेश नीति पर काम होना चाहिए और सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान देना जरूरी है। मैं पाकिस्तान गया हूं और मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश और नेपाल भी गया, और वहां भी मुझे ऐसा ही अनुभव हुआ। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी धरती पर हूं।”

सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद कांग्रेस के लिए राजनीतिक दबाव बढ़ सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी देश विरोधी बयानों के लिए कांग्रेस को घेरा है और अब इस बयान का भी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर सकती है।

यह पहला मौका नहीं है जब पित्रोदा विवादित बयान दे चुके हैं। 1984 के सिख दंगों पर उनके बयान ‘हुआ तो हुआ’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा उन्होंने 2019 में बालाकोट हवाई हमले को लेकर भी सवाल उठाए थे, जिसमें उन्होंने पूछा था, “क्या वाकई 300 आतंकियों को मार दिया गया?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here