अफगानिस्तान के परवान प्रांत के पास सलंग दर्रे में सुरंग में आग लग गई। इसमें उन्नीस लोगों की मौत की खबर है, जबकि 32 अन्य लोग घायल हो गए हैं। अफगान मीडिया ने रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने परवान प्रांत के लिए नियुक्त तालिबान के प्रवक्ता हिकमतुल्ला शमीम के हवाले से बताया कि मरने वालों की संख्या की गणना अभी की जा रही है। मृतकों और घायलों की संख्या मौजूदा संख्या की तुलना में बहुत ज्यादा हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की देर रात एक तेल टैंकर के लुढ़कने के कारण सुरंग में आग लगी है। सलंग सुरंग के रखरखाव के प्रमुख हाफिज मोहम्मद याकूब ने कहा, घटना के दौरान धुएं भरने से पीड़ितों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।
एजेंसी ने अफगानिस्तान नेशनल रेडियो टेलीविजन की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि रविवार सुबह एक और मौत व बीस अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इसके अलावा सलंग सुरंग की छत को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं और कई पीड़ितों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि सुरंग अब यातायात के लिए खुल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है और फंसे हुए कुछ लोगों को बचाया गया है।
इससे पहले अफगानिस्तान के लघमन प्रांत में एक कार के पलट जाने से दो डॉक्टरों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना लघमन प्रांत के दौलत शाह जिले के फरशाघन घाटी के केल गांव में हुई। लघमन के प्रवक्ता सलामत खान बिलाल के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और दो चिकित्सकों (एक महिला-एक पुरुष) की दुर्घटना में मौत हो गई।