दिल्ली। विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के मंगलवार को जेएनयू में स्क्रीनिंग को लेकर हुए बवाल के बाद अब बुधवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में इसके स्क्रीनिंग की योजना बनाई गई है। हालांकि इससे पहले ही विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया है।
जामिया में आज शाम 6.00 बजे के बाद बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी। हालांकि आज दिन में ही जामिया के गेट नंबर आठ से पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद से ही छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में हंगामा कर रहे हैं।
इसके चलते शाम को स्क्रीनिंग पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। कुछ छात्रों का कहना है कि शाम तक ही फाइनल हो पाएगा कि स्क्रीनिंग होगी या नहीं।
जामिया ने रखा अपना पक्ष
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के मुद्दे पर जामिया प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि बिना अनुमति के कैंपस में छात्रों की कोई बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी। विश्वविद्यालय हर वो कदम उठा रहा है जिससे कैंपस की शांति भंग न हो।
जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी आज शाम होगी स्क्रीनिंग
पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होगी।