चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान- ‘किसने अध्यक्ष चुना? फोटो जारी करें चाचा’

नई दिल्ली/पटनाः लोजपा नेता चिराग पासवान ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद चाचा पशुपति पारस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं ही पार्टी का अध्यक्ष हूं, बंद कमरे में नेशनल प्रेसीडेंट का चुनाव नहीं होता। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि ‘किसने अध्यक्ष चुना? फोटो जारी करें चाचा।’

लोजपा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। इसके बाद चिराग ने कहा कि 2019 में, मुझे 5 साल के लिए लोजपा अध्यक्ष चुना गया। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि अगर कोई लोजपा के नाम पर दावा साबित करने की कोशिश करता है, तो हमें सबूत देने का मौका दिया जाएगा। चाचा पशुपति का अध्यक्ष पद पर चयन पार्टी के संविधान के खिलाफ है। साथ ही बंद कमरे में अध्यक्ष नहीं चुना जाता। संसदीय दल के नेता का भी चयन गलत तरीके से हुआ। 

बता दें कि गुरुवार को पशुपति पारस को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। पटना में पशुपति पारस के नेतृत्व में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बैठक में पशुपति पारस गुट के चार सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह और प्रिंस राज भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here