बवाल के बाद समय रैना ने डिलीट किए इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड

कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और इसके लेटेस्ट एपिसोड को लेकर मचे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी शामिल हैं। एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर बवाल मचा है, लेकिन दो दिन बाद भी समय ने माफी नहीं मांगी। हालांकि, अब उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रखी है।

समय रैना का पोस्ट
समय रैना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी कि उन्होंने अपने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट से संबंधित सभी वीडियो हटा दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।’

https://twitter.com/ReheSamay/status/1889681505888190614?t=6fW5HeDLYKo3dnXGJVk7xw&s=19

क्या है विवाद
रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो में आए। इस एपिसोड के दौरान उन्होंने एक प्रतिभागी से उनके माता-पिता के यौन संबंधों के बारे में एक विवादित सवाल पूछा। उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की। रणवीर और समय पर कई केस भी दर्ज हो चुके हैं। विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर माफी भी मांगी है, लेकिन सभी यूजर्स, राजनेताओं और सितारों के बीच भी व्यापक आक्रोश देखने को मिला। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के नए एपिसोड से जुड़े समय, रणवीर, अपूर्वा और अन्य लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और इलाहाबादिया और समय रैना समेत 40 से अधिक लोगों को समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। अपूर्वा मखीजा के बयान दर्ज हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here